चीनी स्मार्टफोन ब्रांड poco ने 9 जनवरी को भारत मे अपने X7 series के स्मार्टफोन को लॉन्च किया है | poco X7 सीरीज के स्मार्टफोन का लॉन्च शाम को 5.30 बजे से शुरू हुआ | इसका live stream poco India ke official यूट्यूब चैनल से live streamed किया गया था, साथ ही कम्पनी के अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की आने वाले स्मार्टफोन भारत मे ई – काॅमर्स कंपनी flipkart के जरिए ही बेचेगी |
POCO कंपनी ने X7 Pro edition के मोबाइल को केवल कुछ country/region मे ही उपलब्ध करवाया जाएगा |