Ipl 2025 कब से होगा शुरू? BCCI कमेटी ने तय की तारीख, आइऐ जाने ! 

Ipl 2025 की तारीख का आज ऐलान आज BCCI उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि जल्दी ही BCCI चैंपियनशिप ट्रॉफी के स्क्वाड की घोषणा करेंगे | BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि ipl 23 मार्च से शुरू होगे, जो कि लगभग 60 दिन चलेंग और फाइनल 25 मई को होगा |

ipl
2025 मे ipl का 18 वा संस्करण है| पहला संस्करण अप्रैल 2008 मे हुआ था | इस सीजन मे कुल 10 टीम भाग लेगी जो कि निम्नानुसार हैं :-
  • राजस्थान रॉयल्स 
  • चेन्नई सुपर किंग्स 
  • मुंबई इंडियंस 
  • रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु 
  • पंजाब किंग्स 
  • लखनऊ सुपर जाइट्स 
  • सनराइर्जस हैदराबाद 
  • गुजरात जाइंट्स 
  • कोलकाता नाइट राइडर्स 
  • दिल्ली केपिटल 

सभी टीम आपस में कुल मिलाकर 74 मैच खेलेगी | पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमी इस लीग का बेसब्री से इंतजार करते हैं| य़ह लीग पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं क्योंकि इससे कई खिलाड़ियों का कैरियर बन गया है साथ ही इससे खिलाड़ियों की अच्छी कमाई हो जाती है इसलिए भारतीय खिलाड़ी ही नहीं अपितु दूसरे देशों के खिलाड़ी भी इस लीग मे खेलना चाहते हैं इसलिए इसकी नीलामी मे भाग लेते हैं 

Ipl Earning 2024 :

2024 me इंडियन प्रीमियर लीग (ipl) का टोटल बिजनेस मूल्य 16.4 बिलियन डॉलर था जो कि 2023 से 6.5% अधिक है | 

Brand value

आईपीएल की ब्रांड वैल्यू 3.4 बिलियन डॉलर थी जो कि 2023 से 6.3% अधिक थी 

फ्रेंचाइज वैल्यू आईपीएल ipl 2025 :

इस बार के ऑक्शन मे सबसे ज्यादा रूपए panjab kings के पास थे, उनके पास 110.15 Cr रुपये थे ऑक्शन मे खर्च करने के लिए | दूसरे नंबर पर royal challengers bangaluru की franchise थी, जिनके पास 82.25 Cr रुपये थे और सबसे कम रुपए rajasthan royals के पास थे (40.70 Cr) 

इस बार की नीलामी में जिन अच्छे और अनुभवी खिलाडियों को नहीं खरीदा गया उनमे पूर्व आईपीएल विजेता कप्तान डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, भारतीय गेंदबाज आलराउंडर shardul thakur के साथ साथ New Zealand ke महान सितारे kane Williamson और glenn Phillips शामिल थे |

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा।श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को फिर से साइन करने के लिए 23.75 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा। केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा।

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि दीपक चाहर को मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दूसरी ओर, 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए, जिन्हें राजस्थान ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।

 

For any query click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top