india women vs ireland women live score :
IND-W vs IRE-W: राजकोट के मैदान पर भारत और आयरलैंड की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाएगा। आयरलैंड की महिला टीम भारत में पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है। वहीं टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में स्मृति मंधाना कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी।जिसमें इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के मैदान पर खेले जाएंगे।
टीम को अपनी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमी खलेगी, जिन्होंने इस श्रृंखला के दौरान आराम करने का विकल्प चुना है।उनकी अनुपस्थिति में उप-कप्तान स्मृति मंधाना भारत की कप्तानी करेंगी, जो पहली बार पूर्ण एकदिवसीय श्रृंखला में आयरलैंड से भिड़ेंगी।
हाल ही में वेस्टइंडीज पर 3-0 की जीत के बाद भारत इस श्रृंखला में उत्साह के साथ उतर रहा है।

पिच की स्थिति :
वनडे सीरीज के मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर खेले जाएगे | पहला मैच राजकोट की पिच पर खेला जाएगा | राजकोट की पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी सहायक मानी हैं | जिसके कारण यहा पर रन बनाना आसान हो जाता है | वनडे में दोनों परियों इस पिच पर एक जैसा ही उछाल देखने को मिलता है |

यहाँ पर बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे मे पहली पारी का औसत स्कोर 320 से लेकर 325 रनों के बीच देखने को मिलता है | इस मैदान पर अभी तक 4 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने ही सारे मुकाबले जीते हैं | ऐसे में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना सही रहता है ताकि टार्गेट का आसानी से पीछा किया जा सके लेकिन आयरलैंड की टीम ने टॉस तो जीत लिया है लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है
Team Squads :
india :-
- Smriti Mandhana (captain),
- Deepti Sharma (vice-captain),
- Pratika Rawal,
- Harleen Deol,
- Jemimah Rodrigues,
- Uma Chetry,
- Richa Ghosh,
- Tejal Hasabnis,
- Raghvi Bist,
- Minnu Mani,
- Priya Mishra,
- Tanuja Kanwar,
- Titas Sadhu,
- Saima Thakor,
- Sayali Satghare
Ireland :-
- Gaby Lewis (captain),
- Ava Canning,
- Christina Coulter Reilly,
- Alana Dalzell,
- Laura Delany,
- Georgina Dempsey,
- Sarah Forbes,
- Arlene Kelly,
- Joanna Loughran,
- Aimee Maguire,
- Leah Paul,
- Orla Prendergast,
- Una Raymond-Hoey,
- Freya Sargent,
- Rebecca Stokell
where to watch indian women's cricket match :
भारत महिला बनाम आयरलैंड महिला वनडे मैच का पूरा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर देख सकते हैं, जो मैच का सीधा प्रसारण करेगा। इसके अलावा, लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर भी उपलब्ध होगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि भारत और उसके बाहर के दर्शक अपने घरों में आराम से खेल का अनुसरण कर सकें।इस वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से हो जाएगी।
इस श्रृंखला का आईसीसी महिला चैंपियनशिप की रैंकिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत ने मेजबान के रूप में 2025 विश्व कप के लिए पहले ही स्वत: योग्यता प्राप्त कर ली है। हालांकि, यह श्रृंखला दोनों टीमों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भविष्य की चुनौतियों के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करती है।
India Women vs Ireland Women Live Score(आयरलैंड vs भारत लाइव स्कोर ):
अभी तक कि स्थिति के अनुसार आयरलैंड की team ne 80 रन 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर मे बना लिए है जिसमें सबसे ज्यादा रन कप्तान Gaby Lewis ने बनाए हैं और अभी खेल रहीं हैं | भारत की priya mishra ने शानदार बोलिंग की है जिसके फलस्वरुप 2 विकेट लिए है 20 ओवर तक | To check India Women vs Ireland Women Live Score click here
For Any Query Click here