किसानो का पंजाब बंद साथ ही 150 से अधिक ट्रेन भी रद्द , देखे क्या खुला रहेगा

कई किसान संगठनों ने 30 दिसम्बर सोमवार को पंजाब बंद का आह्वान किया है जो कि सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगा किसानों के बंद के एलान को एसजीपीसी समेत कई धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है।
 
panjab bandh
भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन मे पंजाब बंद बुलाया गया है डल्लेवाल 35 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं, 35 दिनों से अनशन पर बैठे होने के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई है सरकार डल्लेवाल को चिकित्सकीय सहायता देने की कोशिश कर रहीं हैं ताकि जल्दी से स्वस्थ हो सके लेकिन डल्लेवाल सहायता लेने से मना कर रहे हैं 
 

पंजाब बंद का कारण :

पंजाब बंद
किसान आंदोलन 2.0 चल रहा है जिसमें किसान खनौरी और शम्भू बॉर्डर पर बेठे हुए हैं पंजाब बंद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में है ऐसे में पंजाब की तरफ जाने वालीं सभी ट्रेन और बस को स्थगित कर दिया गया है  वह 13 प्रमुख कृषि माँगों को पूरा करने के लिए एक महीने के भी ज्यादा समय से भूख हड़ताल पर बेठे है इन माँगों मे सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारन्टी भी शामिल है किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब बंद की पुष्टि की है और बताया है कि वो प्रधानमंत्री मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के जजो को भी पत्र लिख चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है 
पंजाब बंद का सबसे अधिक असर अंबाला पर दिखाई दे रहा है क्योंकि अंबाला पंजाब से सटा हुआ जिला हैं पंजाब बंद के कारण यात्री बस स्टैण्ड और रेलवे स्टैण्ड पर बहुत परेशान नजर आ रहे हैं 

इन सेवाओं पर रहेगी रोक :

  • शिक्षण संस्थानों पर : पंजाब के ज्यादातर स्कूलों की सर्दी की छुट्टी चल रही है इस कारण स्कूल मे पढ़ने वालों पर तो इसका कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन हायर एजुकेशन संस्थानों ने अपने शेड्यूल मे बदलाव किया है पंजाब यूनिवर्सिटी ने सर्कुलर जारी करके संबंधित कॉलेज को जानकारी दी है कि सोमवार को होने वाले पेपर को मंगलवार को शेड्यूल कर दिए जाए 
panjab bandh
  • फल और सब्जी पर ::ट्रक आपरेटरों ने किसानों को अपना समर्थन दिए जाने के कारण फल और सब्जिया बेचने वालीं मंडियों मे बाधा आ सकती है साथ ही दूध की अपूर्ति मे भी देरी या कमी हो सकती है 
  • ट्रांसपोर्ट सर्विस :: सार्वजनिक और निजी परिवहन पर काफी असर पड़ेगा। लुधियाना ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन और स्टेट ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन दोनों ने घोषणा की है कि बसें और अन्य परिवहन सेवाएं सोमवार को शाम 4 बजे के बाद ही फिर से शुरू होंगी।
  • किसानों के प्रदर्शन की वजह से 221 ट्रेनें या तो रद्द हो गई हैं या उनका रूट डाइवर्ट किया गया है.

ये सेवाए चालू रहेगी :

इमरजेंसी सर्विस चलती रहेगी और एंबुलेस को भी नहीं रोका जाएगा। केमिस्ट शॉप्स खुली रहेंगी। एयरपोर्ट से फ्लाइटों का संचालन होता रहेगा। दुल्हा-दुल्हन को नहीं रोकेंगे। पेपर देने जा रहे स्टूडेंट्स को नहीं रोका जाएगा।
 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top