कौन हैं Urmila Kothare, केसे हुआ कार का एक्सीडेंट आइए जाने ,

मराठी फ़िल्मों और टीवी शो मे नजरआने वाली मशहूर एक्ट्रेस Urmila Kothare का एक्सीडेंट हो गया इस हादसे मे उसकी कार ने 2 लोगों को टक्कर मारी जिसमें से एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गयी तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है इसके साथ ही Urmila को भी चोट आयी हैं अब तक आयी जानकारी के अनुसार Urmila Kothare शूटिंग खत्म करके घर जा रहीं थीं और कार उसका ड्राइवर चला रहा था 

Urmila kothare का जन्म 4 may 1986 को महाराष्ट्र के पुणे शहर मे हुआ था  था Urmila kothare एक कथक नृत्यांगना और मशहूर मराठी फिल्म एक्ट्रेस है  उसने कथक प्रसिद्ध कथक गुरु asha Joglekar se सीखा इनके पति भी पेशे से ऐक्टर h unka नाम adinath kothare हैं 1997 मे दिल्ली मे आजादी का अमृत महोत्सव दिल्ली मे आयोजित किया गया था इस समारोह मे urmila kothare ने आजादी की जंग बैलेट परफॉर्म किया था 
Urmila ने ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘ति साढया’, और ‘दुनियादारी’ जैसी कई फ़िल्मों मे काम किया है 

कैसे हुआ एक्सीडेंट :

बताया जा रहा है कि Urmila शूटिंग खत्म करके घर लौट रहीं थीं और कार उसका ड्राइवर चला रहा था तेज ड्राइविंग के कारण मुंबई के Kandivali के पास ड्राइवर ने कार से कंट्रोल खो दिया और कार को 2 मेट्रो मजदूर पर चढ़ दिया कार का एक्सीडेंट Poisar मेट्रो स्टेशन के पास हुआ एक्सीडेंट मे एक मेट्रो मजदूर की तुरंत मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल h जिसको पास के अस्पताल मे लेकर गए 

इस एक्सीडेंट मे urmila kothare और उसके ड्राइवर को भी चोट आयी हैं लेकिन समय पर कार के एयर बैग खुलने के कारण ज्यादा गम्भीर चोट नहीं आयी 
पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस ने एक्सीडेंट की छान शुरू कर दी है 

पर्सनल लाइफ़ को लेकर लाइमलाइट मे रहती है urmila :

Urmila सोशल मीडिया पर खासकर इस्टाग्राम और ट्विटर पर ज्यादा ऐक्टिव रहती है इनकी शादी अभिनेता महेश कोठारी के बेटे आदिनाथ कोठारी से हुई है Urmila प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां मे रहती है | उनके फैन्स कार हादसे के बाद से उनकी जल्दी स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं |
हाल मे उन्होने पॉपुलर शो Tuzech Mi Geet Gaat Aahe के जरिए टेलीविजन पर दमदार वापिसी की है|
 
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top