Pan card का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर (permanent account number) है,यह एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज हैं| pan card भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है , pan card पर 10 अंकों का कोड होता है जो कि सभी लोगों का अलग अलग होता हैं |
इस कोड के जरिए आयकर विभाग हमारी लेन देन को ट्रेक करता है,इस पर लिखे 10 डिजिट के यूनीक नंबर मे हर तरह की जानकारी छुपी होती हैं,ये 10 अंकों के यूनीक कोड किसी अन्य व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए,इसे हम ईमित्र पर बनवा सकते हैं,जो व्यक्ति pan card बनवा रहा है उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए |
- Pan card का दो तरह के होते हैं minor और major,
- जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है उसका minor वाला pan card बनता है उस पर फोटो नहीं होती हैं 18 साल होने के बाद minor को major मे अपग्रेड करा सकते हैं लेकिन major वाले pan card पर खुद की फोटो होती है |
Pan card की आवश्यकता ::
कई कारण हैं जिसके कारण pan card की आवश्यकता पडी | Pan card का उपयोग भारतीय नागरिकों द्वारा आयकर रिटर्न (income tax return) जमा करते वक्त होता है |
इसके अलावा pan card का उपयोग बकै खाता खोलने ट्रेडिंग अकाउंट बनाने क्रेडिट कार्ड आवेदन करने मे भी होता है
इसका मुख्य काम य़ह है की हर व्यक्ति की आय और टैक्स का रिकॉर्ड सही से रखा जाए ताकि कोई भी नागरिक फर्जी तरीके से लेन देन नहीं कर सके |
Pan card की 10 डिजिट(PAN NUMBER) का meaning ::
Pan card के 10 अंकों का अपना अलग अलग महत्व है,
आयकर विभाग के द्वारा 10 अंकों का यूनीक alphanumeric नंबर जारी किया जाता है जिसे pan नंबर भी बोलते हैं
Pan card के 10 अक्षर की जानकारी नीचे दी गयी हैं
प्रारंभ के 5 अक्षर aplbhbetic होते हैं उनमे से शुरू के 3 alphabet AAA से लेकर ZZZ के बीच मे कुछ भी हो सकते हैं
4 अक्षर P या ट्रस्ट, कंपनी, organization का नाम हो सकता है जैसे
P–person(individual)
C–company
L–local authority
F–firm
G–government
T–trust
5 अक्षर या तो व्यक्ति का नाम का या सरनाम का या लास्ट नाम का पहला अक्षर होता हैं
6 से लेकर 9 अक्षर तक नंबर होते हैं जो कि 0001 से लेकर 9999 तक हो सकते हैं
10 अक्षर एक alphbate होता है
Pan card बनाने की प्रक्रिया ::
Pan card बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और ऑनलाइन है |
सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है इसके लिए वेबसाइट पर जाकर खुद की जानकारी भरनी होती हैं,
फिर उसके बाद दस्तावेज अपलोड करने होते हैं जैसे पहचान पत्र, मूल निवास पत्र, जन्मतिथि पत्र, आधार कार्ड आदि
दस्तावेज अपलोड करने के बाद निर्धारित फीस का भुगतान करना होता है |
Pan card की आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद वर्तमान निवास स्थान पर आयकर विभाग द्वारा 15-20 दिनों के अंदर भेज दिया जाता है |

Nice information